1. ‘विश्व शिक्षक दिवस’ ( World Teacher's Day ) कब मनाया गया है ? - 05 अक्टूबर
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने कहाँ तीन दिवसीय अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है ? – लखनऊ , उत्तर प्रदेश ( C.M. - आदित्य नाथ , Governor – आनंदीबेन पटेल )
3. GI टैग वाली मिठाई मिहिदाना को बहरीन निर्यात किया गया है , वह किस राज्य की मिठाई है ? -
पश्चिम बंगाल ( C.M. – ममता बनर्जी , Governor – जगदीप धनखड़ )
4. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष के रूप में कौन चुने गये हैं ? - सहदेव यादव
5. केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को किस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित
किया है ? - नमामि गंगे मिशन
6. ‘वाडा कोलम चावल’ को GI टैग मिला है , वह किस राज्य से संबंधित है ? – महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव
ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )
7. दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? - हिमाचल प्रदेश ( C.M. -
जयराम ठाकुर , Governor – राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर )
8. एश्वर्य प्रताप तोमर ने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ( Junior World Championship ) में कौनसा पदक
जीता है ? – स्वर्ण
9. अमृतांज हेल्थकेयर ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - बजरंग पूनिया ( भारतीय पहलवान ,
कांस्य पदक विजेता )
10. जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने पदभार ग्रहण कर लिया है ? - फुमिओ किशिदा
11. किस राज्य सरकार ने मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढाने की घोषणा की है ? - उत्तर प्रदेश
12. आलोक सहाय किसके महासचिव के रूप में नियुक्त हुए हैं ? - भारतीय इस्पात संघ ( Indian Steel
Association ) के महासचिव
13. लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोंई पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ? - एम वेंकैया नायडू
14. भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड उद्यम ( Starlink satellite broadband venture ) का प्रमुख
किसे नियुक्त किया गया है ? - संजय भार्गव
15. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ? - स्मृति मंधाना
16. वह कोन सा देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन
हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )
17. RBI ( Headquarter – मुम्बई , Founded - 1 April 1935, कोलकाता , Governor - शक्तिकांत दास
25th Governor ) ने किसे NBFC ( non-banking financial companies ) का प्रशासक नियुक्त
किया है ? - रजनीश शर्मा ( Ex-Chief General Manager of Bank of Baroda )
18. किस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है ? -
इथियोपिया
Comments