top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

24th September | Current Affairs | MB Books


1. सऊदी अरब ने भारत समेत इन तीन देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

सऊदी अरब ने 23 सितम्बर 2020 को भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के मद्देनजर इन देशों से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है। इसमें भारत के अलावा ब्राजील और अर्जेंटीना भी शामिल हैं। सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं।

सऊदी अरब ने इन देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त जो लोग इन देशों से यात्रा करके आए हैं उनको 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले कोरोना संक्रमित यात्री लाने पर 18 सितंबर को 24 घंटे के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उडानें निलंबित कर दी गई थी।

हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाया बैन

हांगकांग ने दो दिन पहले एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया था। 18 सितंबर को हांगकांग पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

भारत में कोविड-19 की वजह से 23 मार्च से सामान्य इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई है। हालांकि, 6 मार्च से वंदे भारत मिशन के तहत भारत और सउदी अरब के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही हैं।

भारत में कोरोना का कहर जारी

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के भी पार पहुंच गया है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 हो गई है। इनमें से 9,68,377 एक्टिव केस हैं और 45,87,614 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45,91,364 तक पहुंच गया है। वहीं, अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमण के कुल 6,52,174 मामले सामने आ चुके हैं।

2. आज मनाया जा रहा है विश्व समुद्री दिवस

सितम्बर के अंतिम बृहस्पतिवार को प्रतिवर्ष विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है। इसके द्वारा शिपिंग सुरक्षा के महत्व, समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री वातावरण की सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डाला जाता है। इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस की थीम “सतत गृह के लिए सतत शिपिंग” (Sustainable Shipping for a Sustainable Planet)।

महत्व

विश्व समुद्री दिवस 1958 में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) सम्मलेन के अनुकूलन की तिथि चिन्हित करता है। इस दिवस को पहली बार 1978 में मनाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) का शुरूआती नाम अंतरसरकारी समुद्री सलाहकार संगठन था, इसे 1982 में बदलकर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) कर दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन

यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक विशेष एजेंसी है, यह शिपिंग को विनियमित करने के कार्य करती है। इसकी स्थापना 1948 में जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी समुद्री सलाहकार संगठन के रूप में गी यी थी। इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम के लन्दन में स्थित है। इसके 171 सदस्य तथा 3 एसोसिएट सदस्य हैं। भारत 1959 में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का सदस्य बना था। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का कार्य शिपिंग तथा इसके अनुमोदन के लिए एक व्यापक नियामक फ्रेमवर्क को विकसित करना है। इस फ्रेमवर्क में सुरक्षा, कानूनी मामले, पर्यावरण मामले, तकनीकी सहयोग, समुद्री सुरक्षा तथा शिपिंग दक्षता इत्यादि शामिल हैं।

3. मराठी एवं हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन

मराठी, हिंदी फिल्म और जानी-मानी थिएटर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन।

उन्होंने कई मराठी फिल्मों और नाटकों में अभिनय किया।

बॉलीवुड में, उन्होंने 'अपना पराये', 'वो सात दिन', 'नमक हलाल', 'ज़ंजीर' जैसी हिट फ़िल्मों में अभिनय किया।

4. केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन

केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) का आज निधन हो गया। वे 11 सिंतबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अंगड़ी पहले केंद्रीय मंत्री हैं जिनकी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण मृत्य हुई है। इससे पहले तीन सांसदों का कोविड-19 के कारण निधन हो चुका है। सुरेश अंगड़ी रेल राज्यमंत्री थे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सुरेश अंगड़ी के देहावसान पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

5. फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ: पीएम मोदी ने जारी किया आयु अनुकूल फिटनेस प्रोटोकॉल

24 सितंबर, 2020 को फिट इंडिया डायलॉग को वर्चुअली आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने वार्ता को संबोधित किया और फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर “आयु अनुकूल फिटनेस प्रोटोकॉल” जारी किया।

मुख्य बिंदु

इस संवाद के दौरान, प्रधानमंत्री ने अभिनेता मिलिंद सोमन, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपने फिटनेस के अनुभव साझा किए। पीएम के अनुसार, जिन अन्य देशों ने भारत जैसे फिटनेस लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया हैं। वे भारत की तरह बड़े पैमाने पर फिटनेस अभियान चला रहे हैं। इस संवाद के दौरान, प्रधानमंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

फिट इंडिया मूवमेंट

यह आन्दोलन 29 अगस्त 2019 को मोदी द्वारा शुरू किया गया था, यह आंदोलन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू किया गया था। यह दिवस देश में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने खेल कौशल और तकनीक से दुनिया को मंत्रमुग्ध किया था।

मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा

भारत सरकार देश में बदलती जीवनशैली के साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दे रही है। मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 का निर्माण किया गया है। यह अधिनियम मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को एक नामित प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार देता है। इसके अलावा, यह मानसिक स्वास्थ्य देखभाल, मुफ्त दवाइयों का अधिकार, मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का अधिकार, सामुदायिक जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षित और स्वच्छ सुविधाओं के साथ वातावरण में रहने का अधिकार प्रदान करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य बीमारी दुनिया में कुल बीमारियों में 15% योगदान देती है। इसके अलावा, भारत में हर सात में से एक व्यक्ति मानसिक बीमारी, चिंता से पीड़ित है।

हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने देश में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू कर दी है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि लगभग 7.5% भारतीय मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों से पीड़ित हैं। यदि इसे जल्द से जल्द संबोधित नहीं किया जाता है, तो अवसाद दुनिया में अग्रणी बीमारी होगी।

6. CCI ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा Medlife के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को दी मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एपीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (API Holding) द्वारा मेडीलाइफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (“Medlife”) के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

इसने प्रतियोगिता अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत मेडलाइफर्स के शेयरधारकों द्वारा एपीआई होल्डिंग्स की 19.59% इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है।

एपीआई एक निजी कंपनी है, जो 2019 में बनी थी।

एपीआई सीधे या इसकी सहायक कंपनियों के माध्यम से दवाओं की थोक बिक्री और वितरण सहित विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों; परिवहन और वितरण सेवाएं मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल क्षेत्र पर केंद्रित; ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विकसित करने में लगी हैं।

मेडलाइफ मुख्य रूप से एक हेल्थकेयर कंपनी है जो दवाओं की थोक बिक्री और वितरण में लगी है।

7. एचडीएफसी लाइफ और यस बैंक ने बीमा पॉलिसी बेचने के लिए की साझेदारी

एचडीएफसी (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन) लाइफ और यस बैंक ने एक कॉर्पोरेट एजेंसी व्यवस्था (CA) के लिए साझेदारी की है। इस

व्यवस्था के तहत, एचडीएफसी लाइफ यस बैंक के ग्राहकों को बीमा उत्पादों की एक व्यापक रेंज प्रदान करेगा।

एचडीएफसी लाइफ के जीवन बीमा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला में सुरक्षा, बचत और निवेश, सेवानिवृत्ति और गंभीर बीमारी जैसे समाधान शामिल हैं।

यह पूरे देश में फैली हुई यस बैंक की शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

8. गूगल पे ने टोकनाइजेशन के साथ कार्ड-आधारित भुगतान के लिए वीज़ा के साथ की साझेदारी

गूगल पे ने अपने प्लेटफॉर्म पर टोकनाइजेशन (tokenization) के रोलआउट के लिए VISA के साथ साझेदारी की है जो यूजर्स को सुरक्षित रूप से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा।

Google पे उपयोगकर्ता टोकन के माध्यम से अपने फोन से जुड़े सुरक्षित डिजिटल टोकन के माध्यम से अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के विवरण को संपर्क रहित डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।

9. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का 46वां स्थापना दिवस

सरकार ने 24 सितंबर, 2020 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक वेबिनार आयोजित किया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)

यह जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत एक वैधानिक संगठन है।

इसका गठन सितंबर, 1974 में किया गया था।

यह वायु (प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत शक्तियों और कार्यों को सौंपता है।

यह पर्यावरण और वन मंत्रालय को पर्यावरण(संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत तकनीकी सेवाएं प्रदान करता है।

यह पर्यावरण अनुसंधान, निगरानी और विनियमन करने के लिए सरकार का एक तकनीकी विंग है।

CPCB के कार्य

इसके कुछ प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं:

  • जल प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण द्वारा राज्यों में स्वच्छता को बढ़ावा देना

  • वायु की गुणवत्ता में सुधार और वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए कार्य करना।

  • प्रदूषण के लिए सेक्टर विशिष्ट मानक निर्धारित करना।

  • उद्योगों की वास्तविक समय निगरानी करना।

  • नदी प्रदूषण पर उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए नदी बेसिन अध्ययन करना।

  • सार्वजनिक प्रसार के लिए व्यापक निगरानी नेटवर्क और डेटा प्रबंधन स्थापित करना

  • राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को निर्धारित करना

  • पानी की गुणवत्ता के मापदंड तय करना।

महत्व

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रदूषण पर वास्तविक समय डेटा एकत्र करता है जो इस प्रकार संबंधित एजेंसियों के लिए वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए एक प्रमुख नीतिगत इनपुट के रूप में कार्य करता है। तेजी से औद्योगिकीकरण और जनसंख्या वृद्धि के कारण पर्यावरणीय गिरावट की समस्या से निपटने के लिए बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया डेटा महत्वपूर्ण है । बोर्ड लगातार प्रदूषण नियंत्रण प्रौद्योगिकियों और प्रबंधन रणनीतियों को फिर से परिभाषित करने की दिशा में काम कर रहा है।

10. ITBP ने एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ किया समझौता

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने राज्य की टिहरी झील में एडवेंचर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

पर्यटन विभाग के साथ आईटीबीपी मिलकर अब टिहरी झील स्थित राजीव गांधी एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी में एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियों जैसे लैंड बेस एडवेंचर सेंटर, वाटर बेस एडवेंचर सेंटर, एयरो बेस एडवेंचर सेंटर के निर्माण पर काम करेगा।

यह राज्य सरकार अथवा पर्यटन विभाग द्वारा चयनित 200 से अधिक उम्मीदवारों को हर साल नि: शुल्क प्रशिक्षण देगा। साथ ही अकादमी के संचालन और प्रशिक्षण के लिए सभी व्यवस्थाओं और खर्चों का वहन आईटीबीपी द्वारा किया जाएगा।

आईटीबीपी ने टिहरी झील पर वाटर एडवेंचर सेंटर का विकास करने के लिए रोड मैप तैयार किया है और राज्य सरकार को उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए परियोजना के लिए एक टाई-अप को अंतिम रूप देने के लिए प्रस्तुत किया।

इसके अलावा यह राज्य द्वारा निर्धारित सुरक्षा और अन्य मानदंडों के तहत द्वारा टिहरी झील के आसपास के क्षेत्रों में सभी प्रकार के लिए प्रशिक्षण और खेल के उद्देश्य से बनाए गए प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे का उपयोग करेगा।

13 views0 comments

Comments


bottom of page