करीब पांच दशक तक संसद भवन में खाने का इंतज़ाम देखने वाली उत्तर रेलवे को हटाकर किसे नियुक्त किया गया है? - भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC)
यूएसएफडीए (The United States Food and Drug Administration) ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किस थेरेपी को मंजूरी दे दी है? - रेमडेसिविर थेरेपी
केंद्र सरकार ने पहली बार किस राज्य क्षेत्र में पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दे दी है - जम्मू-कश्मीर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए किस दूरसंचार कंपनी का चयन किया है - नोकिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस सहायता के लिए किस नम्बर पर क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद प्रक्रिया उपलब्ध करवाने की घोषणा की है? - 112
भारत ने किस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण किया - नाग मिसाइल
किस आईआईटी संस्था ने COVID-19 की जाँच के लिये कोविरैप (COVIRAP) नामक एक नए डायग्नोस्टिक परीक्षण की खोज की है - आईआईटी खड़गपुर
VI टेलिकॉम कंपनी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं सूचना देने के उद्देश्य से कौन सा ऐप लॉन्च किया है? - माई अम्बर मोबाइल
यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? - हरियाणा राज्य
किस कंपनी ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है? - पारले एग्रो
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है? - ई-धरती जियो पोर्टल
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने किस खिलाड़ी को अपने होम सोलूशन ब्रांड “एलजी सिग्नेचर” का ग्लोबल एम्बेसडर बनाया है - लुईस हैमिल्टन
तेलंगाना के किस पहले गृहमंत्री का हाल ही में हैदराबाद में निधन हो गया - नरसिम्हा रेड्डी
भारतीय वायुसेना की किस पहली महिला अधिकारी विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) का निधन हो गया है - विजयलक्ष्मी रमनन
पुडुचेरी राज्य का नया चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? - रॉय पी थॉमस
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड के शेयर में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है? - आठ प्रतिशत
Comments