top of page
Search

16th & 17th May | Current Affairs | MB Books

Writer's picture: sardardhirendrasingh111sardardhirendrasingh111

  • 17 मई को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - विश्व दूरसंचार दिवस

  • किस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है - दिल्ली

  • मैक्सिको में जीवाश्म वैज्ञानिकों ने उत्तरी मैक्सिको में 7.3 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष की खोज की है, इसको क्या नाम दिया गया है? - टीटैलोलोफस गैलोरम

  • विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) किस दिन मनाया जाता है - 16 मई

  • भारतीय मूल की शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड को 2021 के किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - विश्व खाद्य पुरस्कार 2021

  • मिस यूनिवर्स 2020 का ख़िताब किसने अपने नाम किया है? - एंड्रिया मेजा (मैक्सिको)

  • किस कांग्रेस सांसद का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - राजीव सातव

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित किस कोरोना दवा को लॉन्च किया गया है? - 2-डीजी

  • सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज एवं बीसीसीआई के मैच रेफरी का कोरोना की चपेट में आने से 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - राजेंद्र सिंह जडेजा

  • किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है - मध्य प्रदेश

  • भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है - नीरा टंडन

  • वह देश जिसका जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंलग ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है - चीन

  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से चोट के कारण कौन सा खिलाड़ी बाहर हो गया है? - जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)

  • किस टेनिस खिलाड़ी ने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है? - राफेल नडाल



17 views0 comments

Comentarios


bottom of page