top of page
Search
Writer's pictureMB Books

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 JUNE 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर कितना कर दिया है ? - 436 रुपये


2. विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया गया है ? - 03 जून


3. केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर कब तक कर दी है ? - 30 जून 2022


4. किस प्रदेश सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की है ? - दिल्ली


5. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है ? - जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती


6. SEBI के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में पदभार किसने ग्रहण किया है ? - अश्वनी भाटिया


7. किस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है ? - भारतीय जीवन बिमा निगम


8. टाइटन रागा ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - आलिया भट्ट


9. राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को किस आईआईटी में स्थापित किया गया है ? - आईआईटी गांधीनगर


10. भजन सोपोरी जी का निधन 74 वर्ष की उम्र में हुआ है, वे कौन थे ? - संतूर वादक


11. अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महा अधिवेशन का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया है ? - रामनाथ कोबिंद


12. राजनाथ सिंह द्वारा किस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है ? – उत्तराखंड


13. 20वें वर्ष के लिए UNICEF के सद्भावना राजदूत बने रहेंगे ? - सचिन तेंदुलकर


14. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है ? - सुजॉय लाल थाओसेन


15. किस राज्य ने ‘जाति आधारित गणना’ नाम से जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय लिया है ? - बिहार


16. भारत और किस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी ? – बांग्लादेश


17. राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का शुभारम्भ किनके द्वारा किया गया है ? - अनुराग ठाकुर


18. बांग्लादेश ने किस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है ? - शाकिब अल हसन


19. मेटा के नए मुख्य परिचालन अधिकारी कौन बन गए हैं ? - जेवियर ओलिवन


20. किस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है ? - आंध्र प्रदेश


21. किसने देश का पहला कृषि भूमि मूल्य सूचकांक लांच किया है ? - IIM अहमदाबाद


22. वह भारतीय अमेरिका छात्र किसने 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता ? - हरिनी लोगन


23. कौन ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो’ के नए महानिदेशक बने हैं ? - जुल्फिकार हसन


24. विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 3 जून


25. संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की के नाम को क्‍या में बदलने की मंजूरी दी है ? - तुर्किये


26. किसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? - जुल्फिकार हसन


27. भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ शुरू हुआ है ? - उत्तराखंड


28. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है ? - 29.58 प्रतिशत


29. अमित शाह ने कहाँ ओलंपिक स्तर के खेल परिसर की आधारशिला रखी है ? - अहमदाबाद


30. वह राज्य सरकार किसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? - तेलंगाना


31. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? - राजेश गेरा


32. भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर कौन सा पदक जीता लिया है ? - कांस्य पदक


33. संयुक्त अरब अमीरात के साथ किस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है ? - इजराइल


34. किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है ? – उत्तराखंड


35. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है ? - तुर्की


36. विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) किस मनाया जाता है ? - 1 जून


37. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? - शौर्य चक्र


38. भारत ने किस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है ? - श्रीलंका


39. राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है ? - गुजरात


825 views0 comments

Comments


bottom of page